स्वतंत्रता दिवस पर कविता

हिंदी कविताएं

कविताएं सुनें : Watch Poems


भारतमाता की जय-जय के,
नारे आज लगाते हैं॥

वीर शहीदों को शब्दों के,
श्रद्धा सुमन चढ़ाते हैं॥

आँच न आने देंगे तुझपर,
दोहराते हैं आज वचन॥

जब जी चाहे आजमा लेना,
कैसे शीश कटाते हैं॥