रिटायरमेंट पर कविता

Hindi Poetry
Dr. S.R. Gupta

कविताएं सुनें : Watch my Poetry


दो नामों के मेल से बनता जिनका नाम।
दो विद्युत मानकों की जिनके हाथ कमान॥
जिनके हाथ कमान एक इंसान भी अच्छे।
कर्तव्यों-प्रति सजग और नियमों के पक्के॥
हाई करेंट और हाई वोल्टेज के हैं ज्ञाता।
नेट-संयोजक पद से आपका गहरा नाता॥

बहुत हुआ विज्ञान और खूब कमाया नाम।
अब बारी परिवार की उन पर देना ध्यान॥
उन पर देना ध्यान सॅंग-सॅंग हॅंसना-गाना।
दामपत्य के वचनों को फिर से दोहराना॥
स्वस्थ सुखी जीवन दें ईश्वर बनें सहाई।
एस आर गुप्ता साह करो स्वीकार विदाई॥