नथुली पर कविता
कविताएं सुनें : Watch Poems
नथ उनकी जासूस है रखे नाक को बंद।
सूँघ न पाओ जिससे तुम उनकी कोई गंध।
उनकी कोई गंध वो कहाँ कहाँ पर जाते।
कौन-कौन सी खुशुबू से वो मिलकर आते।
पहरा देती रहे नाक पर उन्हें बचाती।
इसीलिए सैंया को तुम्हारी नथिनी भाती॥