जीवन नैया कविता

Hindi Poems

कविताएं सुनें : Watch Poems



जीवन नैया सुख और दुःख की,
पतवारों से चलती है।

लहर खुशी की आती है,
कभी गम के भँवर में फँसती है।

देते-देते बहुत अचानक,
छीन कभी हमसे लेती।

इंसा भटक नहीं जाना,
इच्छायें बहुत मचलती हैं॥