हिंदी कविता जन्मदिन की बधाई

कविताएं सुनें : Watch Poems
सुन्दर सभ्य सुशील और होठों पर मुस्कान,
ईश्वर से विनती मेरी पूरे हों अरमान,
पूरे हों अरमान ख़ुशी जीवन में आए,
मिली नौकरी अब मनचाहा वर मिल जाए,
सच्चे मन की दुआ बात नहीं करता झूठी,
जन्मदिवस की लाख बधाई तुमको सुची॥