अब्दुल कलाम पर कविता
कविताएं सुनें : Watch my Poetry
एक मिसाइल मैन जो भारत माँ की शान।
दिल के दौरे में गई आज अचानक जान॥
आज अचानक जहाँ टॉक दे रहे सभा में।
भारत रत्न कलाम अमर हो गए जहाँ में॥
शोकाकुल हैं सभी हर तरफ घोर उदासी।
शत-शत बार सलाम करें सब भारतवासी॥