रिटायरमेंट फेयरवेल कविता

हिंदी कविताएँ
Professor Vikaram Kumar

कविताएं सुनें : Watch my Poetry


विक्रम साहब आप हैं एन पी एल की शान ।
उच्च कोटि के वैज्ञानिक और सच्चे इंसान।
एक सच्चे इंसान बात सबकी सुनते हो।
छोटा हो या बड़ा मान सबका रखते हो।
मिलकर करना काम आपका है यह नारा।
नेतृत्व आपका मिला परम् सौभाग्य हमारा॥

आप सहित परिवार की काया रहे निरोग।
कीर्ति और भी जगत में फैले चारों ओर।
फैले चारों ओर पुराणों में लिखा है।
अच्छी करनी का फल अच्छा ही मिलता है।
विनती है कर जोर गौर इस पर फरमाना।
एन पी एल से अपना रिश्ता भूल न जाना॥