माचिस पर कविता

Kavitaen

कविताएं सुनें : Watch Poems

होती यदि माचिस जानकी जी के पास,
अशोक वाटिका में वो अनेक दुःख पाती क्यों?

होता यदि फायर ब्रिगेड पास रावण के,
कपि के जलाने से लंक जल जाती क्यों?

होता यदि टेलीफोन मथुरा से द्वारिका को,
कृष्ण के वियोग में गोपी बिलखाती क्यों?

होती यदि मोटर कार पास देवी शीतला के,
गधा से गरीब को सवारी वो बनाती क्यों?